अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट । मो.न. 9893790186
अलीराजपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल राजावाट में संस्था मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन संस्था JSI एवं USAID के सहयोग से M-RITE प्रोग्राम संस्था मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के द्वारा Covid-19 के सम्पूर्ण डोज़ हेतु शैक्षणिक संस्था में प्रशन्नोतरी गतिविधि का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्राचार्य शरद क्षीरसागर एवं ज्योत्स्ना चोंगड़, दिनेश चौहान व अन्य शिक्षकों ने संस्था मध्य प्रदेश वालेंटरी हेल्थ एसोसिएशन की ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्रीमतीं सरोज बारिया, क्लस्टर कॉर्डिनेटर के परिचय के साथ विद्यार्थियों को आयोजित होने वाली गतिविधि के बारे बताया गया| सर्वप्रथम सरस्वती पूजन एवम बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई। उसके पश्चात गतिविधि के नियम बताए गए उसके बाद पहले प्रश्नोत्तरी के साथ गतिविधि की शुरुआत की गई। उसके बाद सभी बच्चों से एक एक करके सभी प्रश्नों को किया गया | इसमें महिला शिक्षकों द्वारा भी बच्चों गतिविधि से जोड़े रखने हेतु काफी सहयोग किया गया महिलाओं से संबंधित व्यक्तिगत प्रश्नों को महिला शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन द्वारा सहयोग किया गया जिसका उत्तर बालिकाओं द्वारा आसानी से दिया गया| बच्चों के मन मे चल रही भ्रांतियों को भी दूर किया गया व सही संदेश दिया गया, जिसमें बच्चों ने काफी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया | गतिविधि के बाद सभी विद्यार्थियों से कोविड टीकाकरण 100% करवाने व सही संदेश को समुदाय में देने हेतु शिक्षकों द्वारा बच्चों से शपथ भी दिलाई गई ।
आयोजक संस्था पदाधिकारियों द्वारा परियोजना की गतिविधि को बहुत ही ज्ञानवर्धक प्रकार से सम्पन्न किया गया। गतिविधि के पश्चात फीडबैक में बच्चों ने बताया इस तरह की गतिविधियां पढ़ाई के अतिरिक्त होते रहना चाहिए, जिससे हम बच्चों को स्वास्थ्य की जानकारी बनी रहे| आज की गतिविधि के पश्चात आयोजक संस्था एवं विद्यालय परिवार द्वारा प्रश्नों के सही जवाब देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन गिफ्ट दिए गए | इस शैक्षणिक प्रश्नोत्तरी गतिविधि में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सरोज बारिया एवं क्लस्टर को ऑर्डिनेटर कैलाश चौहान ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम में कलमसिंह डावर, मुकेश देवड़ा, मितेश वरिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चौहान द्वारा किया गया। एवं आभार प्रदर्शन श्रीमतीं पारली सोलंकी द्वारा व्यक्त किया गया।
Post a Comment