अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई बोहरा की रिपोर्ट
जोबट । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को करीब 2:00 बजे अपने हेलिपैड रनबयडा पहुंचे वहां से उनका काफिला जोबट स्थित गांधी चौक पहुंच वहां पर उन्होंने नगर निकाय चुनाव में अपने भाजपा प्रत्याशी सभी वार्डों के पार्षदों के हक में वोट करने की अपील की और जोबट में जिस किसी का भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना उनके लिए अपने पार्षदों को अवगत करते हुए सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने को कहा और चिकित्सा के लिए जोबट में अच्छी व्यवस्था के लिए 100 बिस्तर का अस्पताल वह खेल स्टेडियम के लिए स्वीकृति प्रदान कर कार्यकर्म प्रारंभ किया सी एम ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विधायक सुलोचना रावत दुवारा रखी गई मांगो को जल्द पुरा करने की बात कही और जोबट में महा विद्यालय में पीजी क्लासेस जल्द शुरू की जायेगी नगर में कहीं जगह सी एम का स्वागत किया गया ।
मिशन हॉस्पिटल के गेट पर क्रिस्चन समाज ने भी सी एम का स्वागत किया मंच पर बोहरा समाज की और से आमिल साहब शेख मुर्तजा भाई राधनपुरवाला ने श्रीफल और सोल भेंट की वही मुस्लिम समाज के 40 युवा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की ।
Post a Comment