अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । दूधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को पत्रकार संघ व भारतीय पत्रकार संघ के चुनाव संपन्न हुए। मेघनगर प्रकृति की सुरम्य हरियाली व महादेव की स्थली दूधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लंबे समय बाद पत्रकारों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन की व्यूह रचना अनुशासन सहित नगर की समस्याओं व पिडित जन की स्वास्थ्य गंभीर समस्या में सहयोग पत्रकार संघ के माध्यम हों इस पर चर्चा की गई। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन की अध्यक्षता में संगठन का सांविधानिक ढांचा वरिष्ठ पत्रकार व प्रदेश संयोजक भारतीय पत्रकार संघ सलीम शैरानी ने तैयार किया।दीप प्रज्जवलित मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात बैठक शुरू हुई। वरिष्ठ युवा पत्रकार निलेश भानपुरिया ने सभी पत्रकारों का परिचय कराया व बैठक के एजेंडे उद्देश्य पर प्रकाश डाला। सर्वानुमति से तहसील पत्रकार संघ का अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी को व सचिव पंकज बडोला को मनोनीत किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि से सहमति जता पुष्पहार पहना स्वागत किया इसी तरह भारतीय पत्रकार संघ मेघनगर का भी गठन हुआ जिसमें सर्वानुमति से दशरथ कट्ठा अध्यक्ष व सुनील डाबी सचिव चुने गए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रकाश भंडारी व दशरथ कटठा ने सभी का अभिवादन करते हुए नगर व ग्रामीण क्षैत्र में पत्रकारिता मूल्यों को बनाए रखते विकास की बात कही। इस दौरान भारतीय पत्रकार संघ पत्रकार संघ के कार्यालय का जीर्णोद्धार सहित पत्रकारों की समस्याओं व बीमा सहित हर महिने बेठक कर हर बैठक में क्षेत्र के एक दो विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कौ भी आमंत्रित कर नगर क्षेत्र की समस्या के समाधान पर चर्चा की बात भी कही।। संगठन को मजबूती और एकता के सूत्र में पिरोने के लिए पत्रकारों के मध्य कोर कमेटी भी गठित भी गठन किया गया जिसमें कुल 7 सदस्यों की टीम का गठन हुआ कोर टीम में सलीम शैरानी, विमल जैन, अनूप भंडारी,मुकेश मेहता, निलेश भानपुरिया, मनीष गिरधानी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी व ए आई जे के अध्यक्ष दशरथ सिंह को मनोनीत किया। सूचना संगठन समन्वय का दायित्व अली असगर बोहरा को दिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रेम सिह बसोड़, निसार शेरानी, मनीष गिरधानी, निसार पठान, फारुख शेरानी, निलेश भानपुरिया,अनुप भंडारी , अली असगर बोहरा, भूपेंद्र बरमंडलिया सुनील डाबी, अमित भंडारी, दशरथ सिंह पंकज बड़ौला, मुकेश मेहता, सलीम शेरानी प्रकाश भंडारी, विमल जैन उपस्थित रहे। आयोजन के तत्पश्चात प्रतीकात्मक रूप में सभी को उपहार वितरण किए गए एवं स्नेह भोज का आयोजन रखा गया मंच का संचालन नीलेश भानपुरिया ने किया आभार संगठन के सचिव पंकज बड़ौला ने माना।
Post a Comment