अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर के थाना परिसर में मंगलवार को सुबह 11:00 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के लिए विशेष रूप से नगर के गणमान्य नागरिक , संगठन के सदस्य , विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ शांति समिति के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था । प्रशासन की ओर से बैठक में तहसीलदार रविन्द्र चौहान और थाना प्रभारी तुरसिह डाबर उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार श्री चौहान ने कहा कि आगामी समय में श्री गणेश जी की स्थापना श्री गणेश जी का विसर्जन और नवरात्रि पर्व आने वाले हैं ढोल ग्यारस का पर्व भी आगामी समय में आएगा इसी को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है । बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण रूप से मनाने के लिएँ उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे गए सभी ने प्रशासन को श्रीगणेश स्थापना के स्थानों की जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न चल समारोह के बारे में भी बताया और प्रशासन से विभिन्न सहयोग की अपेक्षा पर भी जानकारी दी थाना प्रभारी श्री चौहान ने सभी को सहयोग करने का आश्वासन देने के साथ-साथ लोगों से अपील की कि सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाए प्रशासन और आम जनता के बीच समन्वय इस तरह का हो कि हम सभी उत्साह उमंग और आस्था के साथ बिना किसी विवाद के आगामी समय में त्यौहारों को परस्पर सहयोग से मनाते रहे।
Post a Comment