Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से दीपक जैन की रिपोर्ट 

झाबुआ। आगामी गणेशोत्सव पर्व को लेकर शहर के रामकृष्ण नगर काॅलोनी स्थित चैतन्य पब्लिक स्कूल में संकल्प ग्रुप झाबुआ की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रुप की संयोजिका श्रीमती भारती सोनी ने संस्था के कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को काली मिट्टी से सुंदर गणेशजी बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा इनके महत्व के बारे में भी जानकारी दी। प्रारंभ में संस्था संचालक एवं प्राचार्य हरिश यादव ने आगंतुक अतिथि संकल्प ग्रुप की सेवाभावी एवं सामाजिक-धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली श्रीमती भारती सोनी का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया। बाद बताया कि वर्तमान में जहां पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है। ऐसे में हम यदि अपने घरों पर प्लास्टर आँफ पेरिस (पीओपी) के गणेषजी की मूर्तियों की मिट्टी से बने गणेशजी की स्थापना करेगे। तो नदी में प्रतिमा विसर्जन के समय पानी में मिट्टी गल जाने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। वहीं भगवान का भी अपमान नहीं होगा। पीओपी प्रतिमा का विसर्जन करने पर वह प्रतिमा पानी में नहीं गलती है, ऐसे में भगवान का अपमान भी होता है। बनाए गए गणपतिजी को अपने घरों में करे विराजमान संकल्प ग्रुप संयोजिका श्रीमती भारती सोनी ने प्रशिक्षण देते हुए बताया कि आज जो भी बच्चें प्रषिक्षण के माध्यम से काली मिट्टी और अन्य डेकोरशन सामग्रीयों से सुंदर गणपतिजी तैयार करेंगे, वह इन्हें अपने घरों पर ले जाकर स्थापित करे। आगामी 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन इनकी पूजन-आरती करे। काली मिट्टी से बनाए जाने वाली गणेश प्रतिमा का विशेष महत्व होता है। बाद श्रीमती सोनी ने बच्चों को करीब 2-3 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में काली मिट्टी से सुंदर गणेषजी बनाना सीखाया। उक्त कार्य में संस्था की समस्त शिक्षिकाओं का भी विशेष सहयोग रहा। अंत मे श्रीमती सोनी का इस पुनित कार्य के लिए आभार संस्था प्राचार्य हरिश यादव ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post