नानपुर । अलीराजपुर जिले की बड़ी ग्राम पंचायत में बहुप्रतीक्षित व चर्चित उपसरपंच पद के लिए सभी में उत्सुकता बनी हुई थी ।आखिर द्वितीय चरण के अंतर्गत सोमवार को चुनाव अधिकारी की उपस्थिति में वोटिंग से फैसला लेना पड़ा । उपसरपंच पद के लिए कुल 20 वार्ड से निर्वाचित पंच में भाजपा समर्थित मीनाक्षी जितेंद्रप्रसाद वाणी(पत्रकार) व मनीषा विजय वाणी में सीधे टक्कर हुई ।वहीं कांग्रेस में महेश मौर्य ने भी पर्चा दाखिल किया था किंतु एन वक्त पर उन्होंने अपना समर्थन अन्य को दे दिया।
जिसमें वोटिंग के बाद श्री मति मीनाक्षी जितेंद्र वाणी को कुल 14 मत प्राप्त हुए वहीं श्री मति मनीषा विजय वाणी को 6 मत मिले ।एक मत खारिज हो गया । इस तरह मीनाक्षी को उपसरपंच का प्रमाण पत्र दिया गया । उल्लेखनीय है कि मिनाक्षी के पति जितेंद्र प्रसाद वाणी (पत्रकार) पूर्व में भी स्वयं उपसरपंच रह चुके हैं । और वार्ड क्रमांक एक से वह वर्षों से निर्वाचित होते रहे हैं । सूत्र बताते है कि दोनों ही भाजपा संगठन समर्पित होने से आपसी सलाह व समझौते की रणनीति भी पार्टी स्तर से आला नेताओं ने की थी। किन्तु सहमति नहीं होने से निर्विरोध की स्थिति नहीं बन पाई व वोट डालना पड़ा। कांग्रेस समर्थित किसी भी पंच ने व बड़े नेता ने पंच की कम संख्या में होने से रुचि नहीं दर्शाई ।नवनिर्वाचित उपसरपंच मीनाक्षी वाणी ने सभी पंचो सहित कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की नगर विकास मे सभी का सहयोग लेकर कार्य करेंगे।उन्होंने संगठन के प्रती आभार व्यक्त करते हुए ओछब लाल सोमानी व पूर्व विधायक नागरसिह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया । श्रीमती मीनाक्षी जितेंद्रप्रसाद वाणी को पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान ,भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला, वरिष्ठ भाजपा नेता किशोर शाह,ओछ्बलाल सोमानी ,सरपंच समरथ मौर्य व पत्रकार जनों ने बधाई दी ।
Post a Comment