अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । जिले के ग्राम नानपुर में पहली बार विशाल शिव महापुराण कथा गणपसा वाणी परिवार के यजमान ओमप्रकाश हरिकांत वाणी के द्वारा ऐतिहासिक कथा रखी गई थी जो पूरे जिले भर में भक्ति भाव विभोर कर चर्चित रही शिव महापुराण कथा में यजमान के द्वारा बाहर से आये भक्तों के लिए वाणी कोठार में रोजाना भोजन प्रसादी रखी गई थी बारिश की वजह से वाटरप्फुफ पांडाल गुजरात से बुलाया गया था संत स्यामदास जी महाराज के द्वारा शिव भक्ति को बताया गया शिव महापुराण कथा श्रावण माह के पहले सोमवार के होने से भक्ति भाव से इंदौर गुजरात धार झाबुआ जोबट अलीराजपुर कुक्षी बड़वानी धार से भक्तों का रोजाना कथा श्रवण कर लाभ लिया अंतिम दिन बोहरा समाज के मोहमदि भाई ने संत श्री स्यामदास जी महाराज का साल श्रीफल देकर आशिर्वाद लिया गेंदालाल गणपथसा वाणी परिवार के चार पुत्र हरिकांत जयंती लाल अखिलेश जितेंद्र वाणी राज प्रेस क्लब अध्यक्ष ओमप्रकाश वाणी ने संत श्री महाराज को प्रशंशा पत्र दिया गया ।
Post a Comment