अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मध्य प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार अनुसार घर चलो घर घर चलो अभियान के तहत रविवार को थांदला विधानसभा 194 के विकासखंड मेघनगर की ग्राम पंचायत झाराडाबर में घर चलो घर घर चलो अभियान मे विधायक वीरसिंह भुरिया द्वारा ग्रामीणों को इस अभियान की जानकारी देते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करवाया और कहा कि गरीबों की पार्टी कांग्रेश पार्टी है वर्तमान में जो योजना चल रही है वह कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरुआत की गई है। साथी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की कांग्रेस की सरकार ने जो कार्य हुआ है । वहां कार्य जनता को घर घर जाकर बताएं एवं भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार के काले कारनामे जनता को बताएं । इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यामीन शेख,सरपंच वालचन्द बारिया,पूर्व सरपंच तोलिया भूरिया,हूर तान, युवक कांग्रेस के रोशन बारिया,थॉमस भूरिया,अम्बु भूरिया,पूर्व जनपद सदस्य बाबू भूरिया,आदि उपस्थित थे । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।
Post a Comment