Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

झकनावदा । श्री आई माताजी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभारंभ के साथ  10 फरवरी को हाट बाजार स्थित गंगा माता जी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के पूर्व यज्ञाचार्य श्री  विप्र प्रेमी पंडित नरेन्द्र (अभिमन्यु) शास्त्री सोनगढ़ के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन पाठ करवाई गई। बाद कलश यात्रा मैं बड़ी संख्या में महिलाओं बालिकाओं एवं पुरुषों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलश लेकर पारंपरिक वेशभूषा में नजर आई। उक्त कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानीय मंदिर परिसर पहुंची जहां कलश यात्रा का विधिवत समापन किया गया। 

इसके साथ ही यज्ञाचार्य ने बताया की हमारे द्वारा गुरुवार को पंचांग कर्म, प्रायश्चित मेंहादी, संकल्प कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, स्थापित देवता आह्वान पूजन, प्रतिमाओं का जलाधिवास, अग्निवास दुर्गा सप्तशली पाठ भी करवाया जाएगा । व 10 फरवरी को शाम को अमझेरा की सुप्रसिद्ध टीम द्वारा सुंदरकांड का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के द्वारा नगर के समस्त मंदिरों की लाइटिंग से सजावट भी की गई। उक्त जानकारी देते हुए प्रतिष्ठा महोत्सव के मीडिया प्रभारी राकेश लछेटा एवं रवि सिंदडा ने बताया कि हमारे द्वारा पूरा आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जा रहा है। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चल रहे प्रतिष्ठा महोत्सव एवं कलश यात्रा में विशेष अतिथि के रुप में सोहनलाल जी सोलंकी (जाजन खेड़ी) मनावर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं श्रगेश्वर महादेव धाम के गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी महाराज उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post