Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर  । नगर में नल जल योजना अब यहाँ के रहवासियों के लिए सिरदर्द बन गई है तो वही दूसरी ओर सारे नियमो को ताक में रखकर नगर की सुन्दता को बिगाड़ रहा है किन्तु न जाने क्यों मूकदर्शक बनकर अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी है वह यही जाने मगर ठेकेदार की लापरवाही ने समस्त सरकारी दफ्तरो की इंटरनेट सेवा को स्वाहा कर डाला जिससे बैंक , दवाखाने सहित कई विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ा वही कई ग्रामीणों को निराश होकर बैंकों से खाली हाथ ही लौटना पड़ा । दरसअल मेघनगर साई चौराहे पर ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन खिड़ी के दौरान बीएसएन की मेंन केबल को काट डाला जिससे नगर भर की बीएसएनएल की सेवाएं बंद हो गई , जिसकी वजह से शासकीय कार्य तो प्रभावित हुवे साथ ही नगर की बैंक की सेवाएं बंद हो गई इस मामले को लेकर बीएसएनएल के जगु नायक से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बड़ा नुकसान हुआ हैं और मेन लाइन कट जाने की वजह से सभी सेवाएं बंद हो गई और अगर नुकसान की बात करे तो यह बताना अभी मुश्किल है  जिसको लेकर मेघनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन सोपा गया जिसकी लापरवाही की वजह से बीएसएनएल की मुख्य केबल काट दी गई है जिसकी वजह से बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित हो रही है  जिसको लेकर आवेदन में सम्बंधित ठेकेदार  के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग इस आवेदन में की गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post