Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

इंदौर। विश्व इतिहास के पन्नों पर 48000 मीटर वस्त्र पर भक्तामर महास्त्रोत को हस्तलिपि में लिखकर  विश्व रेकार्ड बनाने की आचार्य डॉ.प्रणाम सागर जी महाराज की मंशा अनुसार श्री चन्द्र प्रभु दिगम्बर जैन मंदिर राजेंद्र नगर में  भक्तामर की महिमा एंव स्त्रोत का नववर्ष में गुणगान हुआ एंव पंचपरमेष्ठी विधान सम्पन्न हुआ। श्रीमती वीणा इंद्र कुमार सेठी एवं श्रीमती मीना कैलाश पाटनी के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के राजेन्द्र नगर की जैन महिला मंडल को श्रीमती वीणा सेठी ने वस्त्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया व मार्गदर्शन दिया। प्रचार मंत्री दीपक पाटनी ने बताया की पॉच पॉच वस्त्र पर हस्तलिपि लिखने वाली श्रीमती ज्योति जैन, रश्मि जैन, ममता पाटनी, मधुबाला पाटनी, संध्या जी जैन, प्रिती गॉधी, वीणा जैन, शोभा पाटनी, रजनी पाटनी, किर्ति पवन जैन, कुमुद जैन ,ममता जैन, रीना गोइल, विधी बड़जात्या, आस्था बडजात्या,वंदना जैन,,विनिता पाटनी ,सारिका गोइल,निर्मला सेठी ,नीता भंसाली,किरण सेठी ,कविता निरज जैन एंव अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं। वस्त्र पर लेखनी हेतु अशोक जी निर्मला सेठी ने हर पूण्यशाली को तीन कलर के पैन प्रदान किए । आभार सुनिल रश्मि जैन ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post