Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट।

आलीराजपुर । समाज मे महिलाओं खासकर किशोर उम्र की बालिकाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। इन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है, खासकर बालिकाओं को अपने प्रति होने वाले हर दुर्व्यवहार के प्रति जागरूक रहकर सख़्ती से प्रतिकार करने और मुखर बनने का आत्मविश्वास होना चाहिए। बालिकाओं में अपराधों की घटनाओं में काफी सारे प्रकरणों में निकट परिचित अथवा रिश्तेदारों के संलग्न होने की घटनाएं भी सामने आई है, इसके कारण हर व्यक्ति पर शीघ्रता से विश्वास नही करना चाहिए। उपरोक्त विचार श्रीमतीं शर्मिला चौहान (निरीक्षक) महिला थाना आलीराजपुर ने मिशन सुप्रभात के अंतर्गत शा.हाईस्कूल राजावाट में  आयोजित बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।महिला प्रधान आरक्षक श्रीमतीं सुधा सोलंकी ने बालिकाओं को अपने प्रति होने वाले अच्छे स्पर्श एवं गंदे स्पर्श की जानकारी देते हुए तत्काल प्रतिकार करने हेतु जागरूक किया गया। प्राचार्य शरद क्षीरसागर द्वारा सोशल मीडिया पर भी अपरिचितों से मित्रता बनाने में रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में महिला प्रधान आरक्षक श्रीमतीं अनिता कनेश, श्रीमतीं पारली सोलंकी, मुकेश देवड़ा, कमलेश चौहान, मितेश वरिया, दिनेश चौहान उपस्थित थे। श्रीमतीं ज्योत्स्ना चोंगड़ द्वारा उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post