Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से संभागी ब्यूरो चीफ पंकज जैन की रिपोर्ट


झाबुआ। जिला चिकित्सालय झाबुआ में कई वर्षों से सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी।यह सौगात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो विष्णु दत्त शर्मा के कर कमलों द्वारा 7 जनवरी को शाम 6:30 बजे जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में फीता काटकर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर प्रथम पूज्य गणेश जी की मूर्ति पर पुष्प हार , दीप प्रज्वलन एवं मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाया गया और गणेश जी के जयकारे भी लगे । इस दौरान झाबुआ रतलाम के  सांसद गुमान सिंह डामोर, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  आशुतोष गुप्ता ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद सिह वास्केल, एसडीएम एम एल गर्ग, सीएमएचओ डॉ. जे पी एस ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. बीएस बघेल, बीएमओ डॉ. सावन सिंह जी चौहान, डॉक्टर संदीप ठाकुर, डॉक्टर संदीप चोपड़ा ,भाजपा अजा मोर्चा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह जी भावर ,भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी ,पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, पूर्व विधायक शांतिलाल जी बिलवाल, भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंह जी सोलंकी आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया । सीटी स्कैन के मनीष शर्मा CEO (Mob.No.9893033177) Theta Diagnostics Philips CT Scan Machine Access CT pro - 32 Slice के द्वारा बताया गया कि यह मशीन अन्य मशीनों के मुकाबले में 30% रेडिएशन कम करती है। इसमें बाल मरीजों को भी स्कैन का खतरा नहीं है ! एक दिन में 200 से ज्यादा स्कैन संभव होते हैं । सुविधा बीपीएल एवं आयुष्मान कार्ड धारियों आईपी ओपीडी मरीजों को मुफ्त स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मात्र ₹ 653/- में सामान्य स्कैन की सुविधा इस सेंटर पर उपलब्ध रहेगी । Contrast के साथ भी न्यूनतम दरों में स्कैन हो सकेगा ! पीपीपी मॉडल पर मध्य प्रदेश सरकार को डायग्नोस्ट्रिक्ट  यह सेंटर संचालित कर रहा है ! आकस्मिक मरीजों के लिए 24 × 7 स्कैन सुविधा उपलब्ध रहेगी । स्कैन की रिपोर्ट 2 घंटे में प्राप्त हो सकेगी।जिला अस्पताल के मरीजों को अब  बाहर जाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है!  प्राइवेट मरीजों को भी बाजार मूल्य से कम में स्कैन की सुविधा उपलब्ध रहेगी ! सेंटर में रेडिएशन के खतरों से बचने के सारे उपाय किए गए हैं । डेट शीट दरवाजों पर लगी है ! जिला अस्पताल में प्राइवेट से भी बेहतर साज-सज्जा के  साथ सुविधा उपलब्ध करवाई गई है । कोरोना की तीसरी लहर के लिए यह एक मील का पत्थर भी साबित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post