Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा

मो.न.8962728652

झाबुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम लगातार जारी है। करीब 1,261 किमी का यह प्रोजेक्ट करीब 1 लाख करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला योजना का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। वर्तमान में गोल्डन क्वाड्रिलेटरल के तहत जो दिल्ली और मुंबई के बीच राजमार्ग है। उस पर काफी भीड़ रहती है। इसलिए एक अलग मार्ग एक नई सड़क बनाई जा रही है। माना जा रहा है। की इस एक्सप्रेसवे द्वारा 12 घंटों में यात्रा पूरी की जा सकेगी। इसी लिए भारतमाला परियोजना के तहत दिल्ली-मुंबई मार्ग का निर्माण कार्य तेजगति से चल रहा है। लेकिन यहाँ झाबुआ जिले के थांदला विकासखण्ड में भारत माला परियोजना के तहत पैकेज क्रमांक 25 के तहत ग्राम मोरझरी में भी स्थापित अवेध क्रेसर सब कांट्रेक्टर रीगल इंफा द्वारा अवेध गिट्टी का विक्रय व परिवहन किया जा रहा है। इसी तरह ग्राम परवलिया में भी यह कार्य किया जा रहा है जो कि नियमों के विरुद्ध है जहाँ नियमो को ताक में रखकर उक्त कार्य किया जा रहा है। जबकि इस मामले में खनिज विभाग की उदासीनता साफ नजर आ रही है। जब कि सम्बंधित कम्पनी द्वारा यहाँ अस्थाई गिट्टी क्रेसर इसी लिए डाला गया कि भारत माला परियोजना के तहत बने रहे मार्ग पर गिट्टी का स्तेमाल कर सके लेकिन ठेकेदार द्वारा उपरोक्त गिट्टी खनिज का अवैध विक्रय व परिवहन बाजार में निजी लोगो को कर अपनी मनमानी कर रहा है। जबकि नियमानुसार इसका विक्रय करना गेर कानूनी है। उक्त कार्य हेतु ठेकेदार द्वारा इस थ्रेसर की खनिज विभाग से कोई भी परमिशन नही ली गई। और ना ही लीज रायल्टी आदि का न होना ठेकेदार पर कई सवालिया निसान खड़े कर रहा हैं।लेकिन ठेकेदार भारतमाला योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण कार्य की आड़ में अवैध गिट्टी विक्रय कर ठेकेदार द्वारा खुले आम शासन को लाखों का चूना लगा कर शासन की आँखों मे धूल छोक कर काफी नुकसान पहुचा रहा हैं। जबकि उक्त कार्य बिना परमिशन व बिना रॉयलटी के नही किया जा सकता है।


इनका कहना है


इस मामले में सम्बंधित से इस बारे में बात करना चाही तो  सम्बंधित अधिकारी का कहना है।कि में मीटिंग में बैठा हूँ दिखवाता हु कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया मंगलेश पांडे जी.एम


इस मामले में क्रेसर से सम्बंधित ठेकेदार से बात करना चाही तो उनके सुर बदले नजर आए और कहने लगे में तो बिहार से बोल रहा हु ओर फोन काट दिया - सुनील बघेल ठेकेदार


आपने जानकारी मिली है की भारतमाला परियोजना के तहत चल रहे क्रेसर से गिट्टी कहि ओर सप्लाई की जा रही ठेकेदार ऐसा नही कर सकता है और अगर ऐसा हो रहा है तो में दिखवाता हु ओर कड़ी कार्यवाही की जाएगी -

एसडीएम अनिल भाना थांदला

Post a Comment

Previous Post Next Post