Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट


मेघनगर । थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने थांदला विधानसभा क्षेत्र में मेघनगर से मदानी मार्ग पर नांगनवांटबडी फाटे तक का रोड चोडीकरण करने लिए हेतु प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एम.पी. आर.टी.सी.) भोपाल को एक पत्र लिखा है। विधायक श्री भूरिया ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उक्त मार्ग से दो राज्य के लोगों का आवागमन होता है खासकर राजस्थान और गुजरात से जुड़ा होने के कारण क्षेत्रवासियों को आए दिन गुजरात के दाहोद शहर में अस्पताल आना जाना लगा रहता है उक्त मार्ग पर मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीपल खूंटा भी आता है । जिसमें तीर्थयात्रियों का दर्शन हेतु  आना जाना लगा रहता है। साथी उक्त मार्ग पर मध्य प्रदेश माइनिंग कॉर्पोरेशन एवं काजली डूंगरी माइंस खदान पर भी वाहनों का आवागमन लगा रहता है उक्त क्षेत्र में नायक समाज के किसान दूध को बेचने के लिए इसी रोड से सुबह शाम आना जाना लगा रहता है । उक्त समस्या को देखते हुए उक्त रोड का चौड़ीकरण करना आवश्यक है जिसे हेतु रोड चौड़ीकरण की  अनुमति अति अति शीघ्र प्रदान की जावे जिससे आमजन को सुविधा हो सके । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post