Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

इंदौर। गणतंत्र दिवस पर अंजुमने कलिमी दाऊदी बोहरा जमात बोहरा बाखल के तत्वावधान में बुरहानी गार्ड्स दुवारा आयोजित कार्यक्रम में आमिल जनाब शेख सैफुद्दीन भाई रंगुन वाला की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता घनश्याम जोशी, लोहा व्यापारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता इश्हाक चौधरी, बुरहानुद्दीन शकरूवाला एवं मोहम्मद पिठा वाला ने झंडा वंदन कर सलामी ली। शब्बीर बुट वाला व कौसर पिठा वाला व जौहर शकरूवाला भी उपस्थित थे। जमात सचिव युसुफ पानबिहार वाला व जनसंपर्क समिति के इकबाल चप्पू ने बताया की गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर बोहरा बाखल में झंडा वंदन कर जश्न मनाया। इस अवसर पर आमिल साहेब ने देश की  तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ फरमाई।। राष्ट्रगान हुआ। आमिल साहेब ने उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए इश्हाक चौधरी, मोहम्मद पिठा वाला व घनश्याम जोशी का शाॅल ओढ़ाकर, श्रीफल व प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बड़ी संख्या में समाजवासी उपस्थित थे। संचालन खुजेमा बादशाह ने किया। आभार इकबाल चप्पु ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post