संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर। राठौर सखी सहेली क्लब द्वारा पुलिस विभाग में पदस्थ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत श्रीमती पूनम राठौर के द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सखी सहेलियां द्वारा आपस में हल्दी कंकु लगाकर मकर संक्रांति पर्व की बधाई द्वारा की गई। तत्पश्चात रेनू राठौर द्वारा श्रीमती पूनम राठौर द्वारा किए गए कार्यों एवं विशिष्टता के बारे में अवगत कराया गया एवं श्रीमती पूनम राठौर ने अपने उद्बोधन से समस्त राठौर सखी सहेली क्लब द्वारा किए गए कार्यों के लिए बधाई दी एवं अपने व्यक्तिगत विचारों को साझा कर विदाई ली । एवं संपूर्ण कार्य क्रम का संचालन नीमा राठौर एवं तनुजा राठौर द्वारा किया गया इसी के साथ कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन भावना गहलोत द्वारा किया गया।
Post a Comment