Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर। बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम खच्चरटोड़ी के हनुमान मोहल्ले में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गायत्री महायज्ञ का बड़ी धूमधाम से आयोजन किया। मकर संक्रांति (14 जनवरी 2022) के त्योहार का हिंदू धर्म में एक खास महत्व है। देश के अलग अलग हिस्सों में धूमधाम के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार ये पर्व अलग-अलग शहरों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए दान का फल बाकी दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होता है। यही कारण है कि इस दिन दान करने का खास महत्व होता है। तो वही इस महायज्ञ में एक वर्ष से उपवास कर रही 35 महिलाएं जोड़े से यज्ञ हवन कुंड पर बैठ कर सुख शांति की कामना की यज्ञ में पूजन के साथ ही पूर्णाहुति डाली गई। और महाआरती कर जयकारे लगाएं। उसके उपरांत उपस्थित भक्तों में प्रसाद ग्रहण किया।

महायज्ञ गायत्री परिवार के भेरूलाल चौहान,मांगीलाल बसोड़, अंतरसिंह रावत,श्रीमती सुशीला चौहान की उपस्थिति में सम्पन हुआ। यज्ञ को सफल बनाने को लेकर ग्राम समिति के सदस्यों द्वारा एक बैठक की थी,जिसमें निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी को हनुमान मंदिर परिषर में गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ का आयोजन करवाया जायेगा। इस गायत्री महायज्ञ के पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में 11 कन्या अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी कलश यात्रा गंगा जल के कुए से जल भर कर निकल कर ग्रामीण क्षेत्रो में होती हुई हनुमान मंदिर परिषर पहुँची जहाँ कन्या का पूजन कर गायत्री महायज्ञ सुरुआत की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पहुँचे भाजपा नेता प्रेमसिंह बसोड़,प्रताप बारिया सुयश गेश एजेंसी के मैनेजर विजय डोडिया, सरपँच पति प्रदीप गणावा उपस्तित थे तो वही ग्राम समिति के गणपत लाल कट्ठा, बाबूलाल कट्ठा, बाबूलाल जामुनिया , ओंकारलाल कट्ठा, मादुलाल कट्ठा,गरवर कट्ठा,पटेल मांगीलाल नानोलिया, चन्दूलाल हरवाल,देवीसिंह जामुनिया सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित थे । वही साल भर से व्रत कर रही महिलाओं द्वारा मकर संक्रांति पर एक बड़ा महायज्ञ का आयोजन किया गया।महायज्ञ में बैठे जोड़ो को सरपँच श्रीमति  सुमि प्रदीप गणावा ने उपहार स्वरूप जोड़ो को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post