अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । दक्षिण अफ्रीका में कहर ढाह रहे ओमीक्रॉन कोरोना वायरस को लेकर अलीराजपुर जिला भी सावधानी के लिहाज से अलर्ट पर है। गुरुवार को कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी मनोज सिंह ने जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षण किया। पुरानी गलतियों से सबक सीखने और उन्हें आगे न दोहराने की तर्ज पर इस तथ्य का ख्याल रखा गया कि दूसरी लहर की तरह ऑक्सीजन का संकट न आए। कलेक्टर ने पूर्व में रही ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का औचक निरीक्षण किया।
Post a Comment