अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । जनजातीय गौरव पुरुष क्रांतिवीर टंट्या मामा भील की गौरव यात्रा जोबट नगर में प्रवेश हुआ जिसका नगर के सभी वर्ग के लोगो ने भव्य स्वागत किया इस गोरव यात्रा में क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक श्रीमती सुलोचना जी रावत, जिला अध्यक्ष वकील सिंह जी ठकराल,पूर्व विधायक श्री माधोवह सिंह जी डावर, श्री नागर सिंह जी चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मति रमिला दीपक जी चौहान, मंडल अध्यक्ष रमेश डावर ,विशाल रावत,न. प. उपाध्यक्ष संजय वाणी,जिला अध्यक्ष दीपक जी चौहान ,अजय जी डामोर जी। एवम अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment