अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । झाबुआ जिले के मेघनगर ग्राम खच्चर टोडी में रहने वाला युवक लोकेंद्र अचानक लापता हो गया उसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने मेघनगर थाने में दर्ज करवाई पुलिस से मिली जानकारी के लोकेंद्र पडवाल जो कि नल जल योजना के तहत सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है कल सुबह करीब 8:30 बजे लोकेंद्र अपने घर से मेघनगर रंभा पुर रोड स्थित गोदाम के लिए निकला उसके पीछे पीछे उसकी पत्नी वर्षा भी मेघनगर के लिए निकली 11 बजकर 30 मिनिट पर लोकेंद्र के पास किसी का फोन आया ओर वह वहाँ से झाबुआ जाने के लिये अपनी पत्नी को कहकर निकला जब देर रात तक वह घर नही आया तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर भी काल लगाया मगर वह भी बंद आ रहा था उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने आज लोकेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।
Post a Comment