Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से शेख आसिफ की रिपोर्ट


खंडवा। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ की खंडवा ईकाई द्वारा 12 दिसंबर को होने वाले पद्मभूषण पंडित भगवंतराव मंडलोई पूर्व मुख्यमंत्री की स्मृति में प्रथम पत्रकार सम्मान समारोह को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी, नगर अध्यक्ष मनीष व्यास एवं जिलाध्यक्ष श्याम शुक्ला की विशेष उपस्थिति एवं पत्रकार साथियों की मौजूदगी हुआ। बैठक के दौरान पत्रकार साथियों को आयोजन की अलग-अलग जिम्मेदारियों का विभाजन कर भार सौपा गया। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार लाड एवं संघ जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि प्रथम बार नगर में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित होने जा रहा है। यह गरिमामय पूर्ण सम्मान समारोह प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे और प्रदेश उपाध्यक्ष रिजवान अंसारी के निर्देशन में 12 दिसंबर को प्रातः 9 से नगर के सिविल लाइंस स्थित प्रसिद्ध सुभाष हाई स्कूल के केशव हरि सभागृह में आयोजित होगा। आयोजन के दौरान प्रदेश भर से बीस जिलों इंदौर, भोपाल, खरगोन बडवानी, बुरहानपुर, बैतुल, हरदा, होशंगाबाद, धार झाबुआ, देवास और अन्य ज़िलों के पत्रकार, समाचार पत्र और समाचार चैनल आदि सहित खंडवा आसपास ज़िलें के पत्रकार साथी सम्मान पूर्वक शामिल होगें। संघ के ज़िला अध्यक्ष श्याम शुक्ला ने बताया कि खंडवा नगर के लिए यह सौभाग्य की बात है कि राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान दिया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post