अग्रि भारत समाचार से अब्बास अली बोहरा की रिपोर्ट
बामनिया । जननायक टंट्या मामा भील गौरव यात्रा उनकी जन्मस्थली से झाबुआ जिले में भाभरापाडा से प्रवेश किया जहां पर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने यात्रा की अगवानी की यात्रा वहां से बामनिया पहुंची बामनिया पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया यात्रा में प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर , पूर्व मंत्री निर्मला भूरिया जिला अध्यक्ष जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक जिला मंत्री कृष्णपाल सिंह पेटलावद मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, प्रशासनिक अधिकारियों में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा जिला पुलिस अधीक्षक गुप्ता एवं प्रशासनिक अमला साथ था गौरव यात्रा के बामनिया प्रवेश पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ जिसके पश्चात एक सामूहिक स्वागत आदिम जाति सेवा समिति प्रांगण में पेटलावद मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, सरपंच रामकन्या संजय मखोड़, उपसरपंच लोकेंद्र कटकानी, अजय जैन, सोहन डामर, आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन अजय जैन ने किया , आभार रामेश्वर गर्ग ने माना ।
Post a Comment