अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 36 गांव के लोग अपने उपचार के लिए बड़ी दूर से चलकर आते हैं। तो वही कई बार कोरोना जैसी भयावह महामारी मैं अक्सर देखने को मिला कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पलंग खाली नहीं होने के कारण मरीजों को या तो नीचे या अस्पताल के बरामदे में लेटना पढ़ता था। उसी को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा ने मरीजों के दर्दों को समझते हुए क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर से इस संबंध में मिलकर चर्चा की थी। जिस पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य शासन को पत्र लिखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा का उन्नयन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने एवं 30 बेड की तुरंत व्यवस्था करने की चर्चा की थी जिस पर राज्य शासन की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। इस पर क्षेत्र की जनता ने सांसद एवं सांसद प्रतिनिधि का आभार मानते हुए आशा जताई है कि आगे भी इसी प्रकार आप दोनों क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर रहेंगे। इसके ग्राम पंचायत झकनावदा की जनता को सांसद गुमानसिंह डामोर एवं सांसद प्रतिनिधि से आस है कि आने वाली गर्मियों के पूर्व आप झकनावदा को पेयजल समस्या से भी जल्द ही मुक्त करवाएंगे।
Post a Comment