संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर। राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ताओं के लिए कार्य कर रही वकीलों की संस्था अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच पर इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी (लॉ प्रोफेसर)को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। उल्लेखनीय है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट एवं अन्य अधिवक्ताओं के हितों के लिए संकल्पित इस संस्था से पूरे देश से अधिवक्ता तेजी से जुड़े हैं और के देश में 19 राज्यों के अधिवक्ता इस संस्था के साथ जुड़े हैं और जिला तथा तहसील स्तर तक संस्था की कार्यकारिणी का गठन हो चुका है और संस्था अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच समय समय पर अधिवक्ता हित के लिए तेजी से कार्य कर रही है।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोपाल मध्य प्रदेश के श्री चंद्र कुमार वालेचा, राष्ट्रीय महामंत्री जयपुर के श्री वेद प्रकाश नेमा तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री जबलपुर के श्री मनोज सनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कानून के इतने अधिक विषयों पर महारत रखने वाले इंदौर के अधिवक्ता पंकज वाधवानी द्वारा विधि क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं और उनकी विधि विशेषज्ञता को देखते हुए उन्हें संगठन की पूर्ण जिम्मेदारी के तौर पर उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया जा रहा है।
अधिवक्ता वाधवानी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत होने पर अनेक वरिष्ठ अधिवक्तागण, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सूरज शर्मा, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, सचिव गौरव श्रीवास्तव, इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दिनेश पांडे, उपाध्यक्ष जितेंद्र नींम ,सचिव कपिल बिरथरे, वरिष्ठ अधिवक्तागण सर्वश्री अमर सिंह राठौर, विमल मिश्रा, अजय शंकर उकास, जयंत दुबे, लालजी तिवारी, रंजन शर्मा, दिनेश खंडेलवाल, दुर्गेश शर्मा, विनोद वर्मा, आशीष जायसवाल, विनायक बालचंदानी, सुभाष पटेल, उषा वैष्णव, राकेश चौहान, सुधीर नायक, अभिषेक भार्गव, सतानंद चौबे, रवि उकरडे, नितिन उदासी आदि ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
Post a Comment