अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । सहज सरल और हरदम उपलब्ध रहने वाले तथा थांदला क्षेत्र के गांधी लोकप्रिय विधायक श्री वीरसिंह भूरिया एवं थांदला जनपद अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर जी ने दीपावली के पावन पर्व पर अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर शुभकामनाएं दी तथा सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक महोदय ने मीडिया के द्वारा क्षेत्रवासियों को भी बधाई प्रेषित की। ज्ञात हो की चुनाव जीतने के बाद कई जनप्रतिनिधि जनता को भूल स्वयं में ही मस्त हो जाते है किंतु विधायक विरसिंह भूरिया इस मामले में सबसे अलग है। वे अपने घर ऑफिस पर आने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना किसी लाग लपेट के सभी का कार्य अपनी जिम्मेदारी समझ कर करते है। हम सभी उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर उन्हें दीपावली की बधाई प्रेषित करते हैं।
Post a Comment