अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । जिले में रेत के अवैध परिवहन पर खनिज विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में कलेक्टर महोदय श्री सोमेश जी मिश्रा के निर्देशानुसार मंगलवार सुबह 5 बजे से राणापुर और पारा क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे पांच ट्रैक्टर ट्रालियों MP 69 A 2043 , MP 69 A 2571 , MP 69 A 2956 तथा दो बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रालियों को रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। तथा इन सभी वाहनों को पारा चौकी तथा राणापुर थाने में बंद किया गया है। इन सभी वाहनों के विरुद्ध मध्य प्रदेश रेत खनन परिवहन और भंडारण नियम 2019 के तहत् प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड वसूली की कार्यवाही की जावेगी। उपरोक्त कार्यवाही में खनिज निरीक्षक और होमगार्ड जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। खनिज विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2021 तक रेत के अवैध परिवहन के कुल 62 प्रकरण दर्ज कर 52.35 लाख रुपए का अर्थदंड वसूल कर शासन के मद में जमा करवाएं गए है।
Post a Comment