अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । देवउठनी ग्यारस पर झकनावदा की बिटिया सुश्री सोनू चौहान ने रंगोली कलर से करीब 2 घंटे में एक बड़ी ही सुंदर एवं मनमोहक रंगोली तैयार की। जिसमें रंगोली के माध्यम से सोनू ने बताया कि इस देव दीपावली पर एक दीपक शहीदों के नाम जरूर प्रज्वलित करें। इसके साथ ही दूसरी रंगोली में तिरंगे को सैल्यूट करते दर्शाया गया। तो वही तीसरी रंगोली में बेटी बचाओ का संदेश दिया। वही चौथी रंगोली में दर्शाया कि रंग चाहे कितने भी बदले लेकिन हम भारत देश में रहते हैं तो हम सभी भाई चारे के साथ भाई भाई बनकर सभी एकजुटता का परिचय दें। इसके साथ ही पांचवी रंगोली में आओ हम पेड़ लगाएं एवं पर्यावरण को बढ़ाएं एवं बचाएं का संदेश दीया व इसके साथ ही छठी रंगोली में देव दिवाली पर एक दीपक शहीदों के नाम से अवश्य लगाएं जो ना दिवाली देखते हैं ना होली या ना कोई अन्य त्योहार ऐसे हमारे देश के वीर सपूत जो सीमा पर 24 घंटे हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं व ऐसे में यदि कोई जवान हमारी रक्षा करते करते शहीद हो जाता है उन भाइयों के लिए आप भी अपने घरों पर दीप प्रज्वलित अवश्य करें का संदेश दिया।
Post a Comment