अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास। उत्तर प्रदेश और दुनिया में मशहुर देवा शरीफ से सरकार हाजी वारिस अली शाह के सज्जादा नशीन सैयद अब्दुल गनी अहमद शाह वारसी दिनांक 16 नवम्बर, मंगलवार को देवास तशरीफ लाएंगे। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना वारसी ने बताया कि देश दुनिया में साम्प्रदायिक एकता की मिसाल देवा शरीफ से सज्जादा नशीन वारसी साहब प्रथम बार देवास आ रहे है। 18 नवम्बर, गुरुवार तक उनका कयाम मोहसिन पुरा में बब्बू वारसी के निवास स्थान पर रहेगा। सज्जादा नशीन वारसी साहब के साथ इंदौर से अफजल बाबा वारसी भी तशरीफ लाएंगे।
Post a Comment