अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट
आलीराजपुर । जिले के सबसे बडै ग्राम नानपुर मे वाणी समाज महिला मंडल द्वारा देवऊठनी ग्यारस पर्व के शुभ अवसर पर प्राचीन श्री राम मन्दिर में भगवान शालिग्राम व माता तुलसी का विवाह धूमधाम से सम्पन्न किया । वर व वधु पक्ष बनकर पूरे रीतिरिवाज से उक्त विवाह सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि वाणी समाज महिला मण्डल द्वारा नगर मे तुलसी विवाह कोरोना कॉल के पहले वर्षों से बैंडबाजे और वरघोड़े के साथ बहुत धूमधाम से मनाने की परम्परा रही है। लेकिन बीते 2 वर्ष कोरोना पेंडिक में बीत जाने के बाद इस वर्ष पुनः सभी महिलाओ में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक धुमधाम से सम्पन कर पूरे हर्ष व उत्साह पूर्वक मनाया। एक दिन पूर्व रात्रि में मंदिर में कान्हा जी को हल्दी, मेहंदी रस्म कर विवाह गीत भजन व नृत्य कर विवाह प्रसंग की शुरुआत की । एकादशी के दिन अलसुबह से ही उत्साह के साथ तैयारी शुरू कर दी । ठीक 9 बजे शीतला माता मंदिर पहुँचकर माँ का पूजन सम्पन किया । दोपहर 2 भगवान शालिग्राम की बारात वर पक्ष द्वारा ढोलताशे के साथ लेकर मंदिर पहुंचे , जंहा पर वधु पक्ष द्वारा शानदार तरीके से फूलों व ईत्र से स्वागत किया। पंडित विजय नागर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हस्तमिलाप, शुभ लग्न सहित विवाह की सम्पूर्ण वैदिक प्रकिया पूर्ण की गई।
इस उत्सव आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा मंगलगान के साथ मिठाई(प्रसादी) उपरांत एक दूसरे को बधाई देकर खुशिया मनाई ।
Post a Comment