अग्रि भारत समाचार से जावेद खान की रिपोर्ट
नलखेड़ा । अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस इंडियाज़ टॉप मॉडल सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन रणथंबोर रीजेंटा रिसोर्ट विनय महल में हुआ जिसमें भाग लेने के लिए आगर मालवा जिले के स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी की पावन नगरी नलखेड़ा से मनीष चौबे पहुंचे। जहां देशभर के प्रतिभाओं ने अपना हुनर दिखाया जसमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, गुजरात, मध्य प्रदेश ,राजस्थान व उत्तर प्रदेश के प्रतिभाओ का सामना कर नगर के बेटे मनीष चौबे ने इंडियाज़ टॉप मॉडल सीजन 2 में शाइनिंग स्टार का ख़िताब अपने नाम कर आगर जिले का नाम रोशन किया, इंडियाज़ टॉप मॉडल सीजन 2 के सी.ई.ओ आकाश मित्तल ने बताया कि मनीष छोटे से कस्बे नलखेड़ा से निकलकर पहली बार उज्जैन ऑडिशन देने के लिए आए थे जहां उन्होंने 150 लोगों के बीच खुद को बड़ी ही मजबूती के साथ परफॉर्मेंस दिया था और खुद को साबित कर अपना चयन करवाया था वही मनीष चौबे का कहना है कि उन्होंने इस खिताब को जीतने के लिए कई तरह की स्टेज का सामना किया,जिसमें टैलेंट राउंड, पुल शूट, पोर्टफ़ोलियो शूट, रोड पर रैंम वॉक कर व नेशनल कॉस्टयूम जैसे कई स्टेज का सामना कर खिताब अपने नाम किया।
सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर श्याम खान के द्वारा मनीष चौबे को सिखाया गया था एवं आयोजन में डिजाइनिंग कंप्लीट किए हुए कीथ जैक्शन व इटली में 10 से ज़्यादा अवार्ड जीतने वाले जगदीश पुरोहित सूरत के निवासी जज रहे,वही फैशन डिजाइनर महेश केवड़िया व साहिल खान के द्वारा मनीष को ड्रेस पहना कर तैयार किया गया था नगर नलखेड़ा के बेटे मनीष चौबे ने लोगों का दिल और मन दोनों जीत लिए ज्ञात रहे कि 4 नवंबर 2021 को नलखेड़ा नगर के बेटे मनीष चौबे का एपिसोड का टेलीकास्ट होगा यूट्यूब चैनल पर देखना ना भूलें। एवं इष्ट मित्रों ने हर्ष जताया।
Post a Comment