अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर l प्रदेश में आस्था केँ सबसे जनप्रिय आयोजन का प्रारंभ गुरुवार देर शाम श्रीवनेश्वर मारुति नँदन की पवित्र तपोभूमि पर मंत्रोच्चार केँ साथ हो गया l श्रीजैंन और सामिति सदस्यो ने मंत्रोच्चार केँ साथ अंबा जी और पावागढ़ की ज्योत से अखंड ज्योत को प्रज्जवलित किया.माँ की पूजा अर्चना में मंदिर केँ महंत श्रीमुकेसदास जी महाराज , श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन , राजेश रिंकू जैन , जैकी जैन , श्रीमती सीमा जैन , श्रीमती नीता जैन , पूजा जैन , बिन्नी , पूर्वा और अंतिम बाला जैन और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया l दूर सुदूर से आये ग्रामीणों ने भी माँ के दर्शन कर गरबों के माध्यम से माँ की स्तुति की..... पवित्र पर्व नवरात्रि के पहले से गौशालाओं में गुजरात और राजस्थान के साथ इंदौर की गरबा टीमों द्वारा गरबो की प्रस्तुतियाँ दी गई ।
विशेष रूप से पहले दिन ग्रामीण अंचलों से भी माताएं बहने गरबा खेलने के लिए पहुंची आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद जैन और रिंकू जैन आयोजन में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि सभी लोग प्रशासन की गाइडलाइन के अनुरूप कार्यक्रम में पहुंचे बताया कि आयोजन स्थल पर सेनीटाइजर और मास्क व्यवस्था भी की गई है ।
Post a Comment