Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जितेंद्र सिंह चौहान की रिपोर्ट




झिरनिया । मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में जन साहस संस्था द्वारा संचालित MRC प्रोग्राम के तहत खरगोन जिले से जन साहस संस्था में हेल्पलाइन नम्बर 18002000211 पर कंनेक्ट हुए राशन सपोर्ट  के केस एवं झिरन्या ब्लॉक के कुछ चिंहित गांव डेहरिया कालिकराय पिपरी अर्दला मानिकेरा बलखड़ साका छेन्डिया गायबैडा भडलेन मिटावल इन गांवों  में 127 जरूरत मंद व प्रवासी परिवारों को जन साहस संस्था द्वारा राशन सपोर्ट किया गया जिसमे प्रत्येक  परिवार को आटा 25 किलो चावल 10 किलो शक्कर 2 किलो  तेल 2 किलो नमक 1 किलो मसाला 500 ग्राम तुवर दाल 2 किलो   मशु. Vvv vv. V र दाल 2 किलो हल्दी 200 ग्राम कपड़े धोने का साबुन 3 नहाने की साबुन 2 सेनिटाइजर बॉटल 1 मास्क 20 महिलाओ की सेनेटरी पेड 1 इस तरह संस्था द्वारा खरगोन जिले में 127 जरूरत मंद एवं प्रवासी परिवारों को राशन सामग्री निःशुल्क वितरण की गई है एवं जन साहस संस्था के कार्यकर्ता प्रकाश घोरमाड़े ओमप्रकाश मोरे नितेश सुरागे सिमा चौहान ओर दुर्गा जमरे के द्वारा MRC प्रोग्राम के तहत प्रवासी मजदूरों के सुरक्षित पलायन को लेकर जानकारी दी गयी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post