अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । बोहरा समाज की तेज तर्रार महिला नफीसा बड़वानी वाला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।विधानसभा 4 की विधायक एवं पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने नफीसा बडवानी वाला को भाजपा का सदस्य बनाया।।
नफीसा बडवानी वाला इंदौर में पहली ऐसी महिला बनी जिसने सीधे सीधे भाजपा सदस्यता ली।इस अवसर पर श्रीमती मालिनी गौड़ ने नफीसा को सदस्या दिलाने के बाद कहा कि नफीसा ने भाजपा की रीति नीति को अपनाते हुवे भाजपा की सदस्यता ली है।हम उन्हें बधाई देते है। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद नफीसा बडवानी वाला ने कहा कि भाजपा में महिलाओं का सम्मान है,और मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देंगी में उसे कर्तव्यनिष्ठ से निभाऊंगी, और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करूंगी । इस अवसर पर कई भाजपा नेता उपस्थित थे।
Post a Comment