Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

संपादक-: मोहम्मद अमीन✍️

इंदौर । डीबीएस पब्लिक स्कूल में इस्लाम के प्यारे पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के विलादत के मौके पर सून्नत डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे इस्लामिक पोशाक पहनकर आए। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लिए सून्नत के मुताबिक डिश कॉम्पिटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चे पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पसंदीदा चिजे जैसे खजूर, दूध, जैतुन, शहद, लौकी, अंजीर, अनार, सत्तु वगैरह से बनने वाले पकवान अपने लंच बॉक्स में लेकर आए। जिसे स्कूल के टीचर्स अमरीन लोधी, अमरीन गौरी, मुस्कान खान, शमीना खान ने जज किया कॉम्पिटीशन में आशना लोधी मो. हनिफ, कशफना मो जावेद, सय्यद रेहान अल्ताफ हुसैन, सय्यद रम्या सय्यद अल्ताफ हुसैन, उवेश मो. रफीक, इजहान मसूरी मो इरफान मंसूरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इरम फातिमा शाहिद खान, मो. हुसैन वसीम खान, जुनैद अब्दुल रहीम, तहीर अब्दुल रहीम, मुजफ्फर खत्री मो. सलमान ने दुसरा स्थान प्राप्त किया।


वो अर्श से चारागाह है, मैं उस के कदमों की धूल हूँ। ऐ जिन्दगी गवाह रेहना में गुलाम ए रसूल हूँ ।।

इन खूबसूरत लाईनो के साथ मेहमानों का इस्तकबाल व प्रोग्राम का संचालन सना मंसूरी ने किया चीफ गेस्ट शगुफ्ता फातिमा ने अपनी तकरीर में बच्चों की हौसला अफजाई की और साथ ही स्कूल के बच्चों को नबी की प्यारी प्यारी सून्नतों के बारे में और उनसे होने वाले फायदे के बारे मे बताया, उन पर अमल करने के तरीके के बारे में बताया। मेहमाने खुसुसी साफिया खान ने अल्लाह ने अपने नूर का जलवा दिखा दिया. नूर को मिलाकर मोहम्मद बना दिया" शेर के साथ बहुत ही प्यारे अंदाज में अपनी बात कही। प्रोग्राम में सभी बच्चों में बड़े जोश के साथ अपनी तकरीर पेश की। जिसमें ताहिर अब्दुल रहीम व अब्दुल कय्युम ने "मोहम्मद सा हसीं कोई जमाने में नहीं" नात शरीफ पेश की सय्यद रहान ने पानी पीने की सून्नतों के बारे में बताया मारीया अब्दुल रशीद ने दूध पीने की दुआ बताई, माहेनूर नदीम ने "खुदा मुझ से मोहम्मद की मोहब्बत न छीने" पर नात शरीफ पेश की, जैद अली ने खाने की दुआ और सून्नते बताई, अयान असलम ने "प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए" दुआ बहुत ही खूबसूरत अंदाज में पेश की। स्कूल प्रिंसिपल आजम खान गौरी ने सभी मेहमान का आभार व्यक्त किया। प्रोग्राम के अंत में बच्चों को चीफ गेस्ट शगुफ्ता फातिमा, सफिया खान, डा.अनवर शेख, डा. फरदीन शेख, अरसलान गौरी, ने प्राईज वितरण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post