Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख रिपोर्ट

थांदला । जैन सोश्यल ग्रुप थांदला पिछले दिनों शनिवार को स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल पर रंगारंग डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त श्रीश्रीमाल एवं अध्यक्ष ललित कांकरिया ने बताया कि डांडिया नाईट में बड़ी संख्या में  दंपतियों से उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की । समारोह में प्रतिभागियों ने अलग अलग स्टाइल में गरबा नृत्य कर समाँ बांध दिया । प्रतिभागियों ने गुजराती और निर्धारित ड्रेस कोड में गरबा किया।कार्यक्रम में बंदिश ऑकेस्ट्रा ग्रुप और हेतल प्रिय  ग्रुप ने सुरीले गानों से कार्यक्रम के शुरू में ही माहौल में चार चांद लगा दिये।संस्था के पूर्वाध्यक्ष हितेश शाहजी एवं सचिव महावीर गादिया ने बताया की प्रोगाम का सुव्यवस्थित संचालन चिराग एवं श्रद्धा घोड़ावत द्वारा किया गया । समारोह में सभी सदस्यों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त लिया गया । पश्चात प्रोग्राम की शुरुवात इंदु कुवाड़ एवं पूजा पोरवाल ने मंगलाचरण से की ।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ग्रुप के अहिल्या रीजन के जॉइंट सेकेट्री जय खुशबू  भंडारी झाबुआ एवं अहिल्या रीजन के ही जोन कॉर्डिनेटर संदीप नीलम  बरबेटा एवं अमित शिल्पा  शाहजी उपस्थित थे। मंगलाचरण और अतिथियों के स्वागत के पश्चात ग्रुप द्वारा पूर्व में आयोजित स्तवन प्रतियोगिता तंबोला,चोवीस तीर्थंकर नाम प्रतियोगिता के इनाम का वितरण किया गया ।साथ ही ग्रुप से जुड़े नये सदस्यों का शाब्दिक  स्वागत किया गया । गरबा प्रतियोगिता को 4 भागो में विभक्त किया गया था। जिसमे सर्वश्रेष्ठ ग्रुप का अवार्ड रॉकिंग वुमनिया ग्रुप(रुपाली चोपड़ा& ग्रुप )को प्रथम पुरस्कार दिया गया एवं द्वितीय पुरस्कार अक्षय जैन & ग्रुप को दिया गया । इसी प्रकार सर्वश्रेष्ठ कपल का अवार्ड दिया गया । एकल प्रतिभागी में बेस्ट गरबा प्लेयर का अवार्ड का प्रथम पुरस्कार पुरुष वर्ग शशांक पोरवाल एवं द्वितीय पुरस्कार अभिषेक मेहता को दिया गया तथा महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार स्मिता गादिया एवं द्वितीय पुरस्कार स्तुति शाहजी को दिया गया ।बच्चों में जूनियर वर्ग  में प्रथम आरोही मेहता एवं द्वितीय पुरस्कार मिश्का श्रीश्रीमाल को दिया गया तथा सीनियर वर्ग में प्रथम नैंसी जैन एवं द्वितीय पुरस्कार लतिशा पावेचा को दिया गया। ऑकेस्ट्रा पार्टी में सहयोग एवं सभी पुरस्कार सोशल फ्लाई मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से दिये गये । कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर मयंक पावेचाऔर नेहल पावेचा द्वारा बताया गया कि  सोशल फ्लाई कंपनी एक नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी है और कंपनी आगे भी ग्रुप के प्रोग्राम में इसी तरह से जुड़ी रहेगी । इस अवसर पर विशेष अतिथियों द्वारा भी अहिल्या रीजन की और से अलग से पारितोषिक वितरण किये गये जिसमे बेस्ट  ड्रेस की ट्रॉफी अर्पित मेहता(पुरुष वर्ग) तथा निक्की भंडारी (महिला वर्ग) को दी गई। बेस्ट गरबा प्लेयर की ट्रॉफी अक्षय जैन(पुरुष) एवं संवेदना मेहता (महिला) को दी गई । रीजन की और से आल राउंडर परफॉर्मेंस का अवार्ड स्मिता गादिया को दिया गया । कार्यक्रम के पश्चात सभी का आभार व्यक्त ग्रुप के सचिव महावीर गादिया द्वारा किया गया ।इस अवसर पर ग्रुप के उपाध्यक्ष इंदु कुवाड़,अनुदीप छाजेड़, सहसचिव अभिषेक मेहता  अरुण गादिया,चंद्रकांत पिचा,कमलेश कुवाड़,चंचल भंडारी,अलकेश लोढा, आशीष शाहजी, अंकित जैन,अंजल शाहजी, प्रांजल लोढा,मयंक श्रीश्रीमाल अंशुल लोढा आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post