अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । उपचुनाव को लेकर रविवार को ग्राम केन्द्र थापली एव डेकाकुण्ड में भाजपा प्रत्यासी सुलोचना रावत के पक्ष में रैली व बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें कैबिनेट मंत्री सकलेचा ने भाजपा शासन की योजनाओं को ग्रामीणों को बता कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई । जिसमें मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय ओमप्रकाश जी सकलेचा लोकप्रिय सांसद माननीय गुमान सिंह जी डामोर भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह जी ठकराला पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीपक चौहान मंडल अध्यक्ष रमेश डावर मंडल महामंत्री राकेश राठौर फिरोज खान कनवाड़ा ,तरुण जैन, मनीष जोशी, रफीक राज जनपद उपाध्यक्ष मुकेश बामनिया सरपंच बिलम सिंह राजू मोरी किशन पिपले सुंदर सिंह कमल बघेल सुनील मंडलोई भैरू सिंह दिनेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Post a Comment