Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से  रहमत अली की रिपोर्ट

सारनी। शोभापुर मेन रोड पर गोमांस के बैग मिलने के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे में तीन आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोवंश परिवहन के मामले में अंजनी सिंह ने बताया कि मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 48 एम 4726 सुबह 6 बजे शोभापुर मेन रोड के पास बैतूल से पाथाखेड़ा जाते समय गाय से टकराकर गिर गये। उनके पास काले कलर के दो बैग थे। बैग में गोमांस भरा था। बैग एवं मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये। गोवंश परिवहन के मामले में एसपी सीमाला प्रसाद एवं एडिंशनल एसपी नीरज सोनी के निर्देशन एवं एसडीपीओ महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीआई आदित्य सेन के नेतृत्व में टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस टीम ने 24 घण्टे में गोमांस परिवहन करने वाले आरोपियों की जंगल मे घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है।

सोमवार को एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर फैयाज एवं रमजान नाम के दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने बताया कि बैतूल से इसराइल कुरेसी से गोमांस लाने की बात कही। पुलिस ने कड़ाई निवासी इसराइल कुरेसी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 429 एवं 5/9 गोवंश का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस मामले का खुलासा करने में टीआई आदित्य सेन,चौकी प्रभारी राकेश सरेआम, सब इंस्पेक्टर रवि ठाकुर,एएस आई आरबी कमरे,मुज्जफर हुसैन,जीपी बिल्लोरे,प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह,रामदास सिंह,अखिलेश,आरक्षक गजानंद,सोनू,सुरेंद्र सोनी,आशीष,रमेश,सैनिक सुभाष,विनोद हीरा,राधेश्याम की भूमिका सराहनीय रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post