अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी 24 नवम्बर 2021 से 28 नवम्बर 2021 को आयोजित होने वाली बहुप्रतिक्षित प्रतियोगिता का 12 संस्करण का आयोजन क्लब हेतु क्लब संरक्षक श्री जितेन्द्र शक्तावत उर्फ लाला कप्तान के मार्गदर्षन में ,कलेक्टोरेट सभाकक्ष बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता श्री नजरू मेढा द्वारा की गर्इ्र । बैठक में क्लब के कर्ताधर्ता वेटरियन श्री विवके पेण्टर,श्री एजाज कुरैषी,क्लब कोच नरेषराज पुरोहित ,संजय सोलंक, विनोद बढई ,क्लब के कप्तान भूपेन्द्र बरर्डे आदि के आतिथ्य में सम्पन्न हुई । इस वर्ष भी पूर्व वर्षो की भॉति लगभग 20 शासकीय विभाग सिरकत करेंगे। जिसमे कृषि विभाग इलेवन,जिला पंचायत इलेवन,राजस्व विभाग इलेवन,पुलिस विभाग इलेवन,स्वास्थ्य विभाग इलेवन,महाविद्यालय इलेवन,ट्राइबल विभाग इलेवन,अधिक्षक इलेवन, सर्वषिक्षा इलेवन,वन विभाग इलेवन,कलेक्टोरेट इलेवन ग्रीन,कलेक्टोरेट इलेवन ब्लू इत्यादि द्वारा सहभागिता की जावेगी । भव्य आयोजन हेतु क्लब के वरिष्ठ श्री विवके पेण्टर द्वारा सभी टिमो से सहभागिता हेतु आव्हान किया । संजय सोलंकी सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा सभी टिमो से खेलभावना से खेलने की अपील की । क्लब के वरिष्ठ साथी श्री एजाज कुरैषी द्वारा विस्तार से क्लब के नियम उपनियम, अनुषासनरूपी निर्देष को बताया । क्लब के कोच नरेषराज पुरोहित द्वारा खेल की जीवन में उपयोगिता को विस्तार से बताया। शारीरिक ,मानसिक,बौद्विक लाभो को समझाया। क्लब के मार्गदर्षक एवं संरक्षक लाला कप्तान द्वारा विगत 11 वर्षो की यात्रा का वर्णन किया । क्लब द्वारा किस तरह इस आयोजन के जरिए विभाग ,जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन के सहयोग से पूर्ण किया जावेगा । इस अवसर दिनेष डुडवे,खुमान भिण्डे, भूपेन्द्र मेढा,विनोद खतेडिया ,रिंकु चौहान आदि उपस्थित थे। आभार श्री विनोद बढई द्वारा एवं संचालन श्री एसएस गामड,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया । उक्त जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत द्वारा प्रदान की गई ।
Post a Comment