Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट

जोबट । नगर के वाणी मांगलिक भवन में इंदौर विधायक आकाश  कैलाश विजयवर्गीय उपस्थित होकर समाज के वरिष्ठजन रजनीकांत वाणी, शांतिलाल  वाणी, जगदीश वाणी, गोवर्धनलाल देसला, एवं सुभाष वाणी, समाजसेवी - संजय वाणी (उपाध्यक्ष) एवं निवाली से दिनेश वाणी, एवं समस्त समाज जन एवं युवाओं के समक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकास की किए गए कार्यों एवं योजनाओं को विस्तृत ने समझा कर वर्तमान जोबट उपचुनाव के विषय में भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल को भारी बहुमत से जीता कर जोबट नगर की शांति, समृद्धि, एवं विकास, करना है । 

एवं युवाओं से अनुरोध किया गया । सभी व्यक्ति अपना वोट प्रातः 10:00 बजे तक देकर अपने सभी परिचित व्यक्तियों को वोट देने के लिए अपने संबंधित व्यक्तियों से संपर्क करके सुबह-सुबह सभी के वोट डलवाए ।क्षसमस्त वाणी समाज के युवाओं ने संकल्प लिया नगर के समस्त समाज जनों के वोटिंग करवाना एवं आने वाले 3 दिनों में सोशल मीडिया के द्वारा जनसंपर्क के द्वारा या फोन द्वारा हर प्रयास करते हुए भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाएगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post