अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । मेघनगर के समीप ग्राम झायडा में अखिल भारतीय लबाना समाज द्वारा रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे समीप राज्यों की 64 टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है आयोजन में प्रथम पुरुस्कार 31000/- , द्वितीय पुरुस्कार 21000/- ,मैन ऑफ द मैच सीरीज 2100 /-,मैन ऑफ द मैच ट्राफी,विजेता टीम को दिया जाएगा ! मां भवानी समिति झायडा द्वारा दर्शकों व अतिथियों बैठक की समुचित व्यवस्था की गयी है ! समिति अध्यक्ष कविराज बामन द्वारा जानकारी देते हुवे बताया गया कि रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में शासन की कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंस ,मास्क व सेनीटाइजर का भी उपयोग करने के लिए सतत अनुग्रह किया जा रहा है कल् रात्रि में AARAV 11 लुहार टोडी (खच्चर टोडी) टीम ओर SHIV SHAKTI JHAYDA टीम के बीच किक्रेट का मैच काफी रोमांचक हुआ शिव शक्ति टीम झायडा ने 119 रन बनाए और
AARAV 11 को जीत के लिए 120 रन की आवश्यकता थी जिसमें ने 8.2ओवर में सारे रन बनाकर जीत दर्ज की ललित टगरिया को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।
साथ टीम के सदस्य हिमांशु साबलिया, अजय हाड़ा,प्रशांत टगरिया आदि ने बधाई दी साथ कविराज बामण ,भारत सिंह घोती, योगेश बामण, डॉक्टर विनोद नायक, कमलेश बामण, दिलीप बामन, नरेन्द्र घोती,डॉक्टर सुरेन्द्र कठौटा,जगवन्दन बामन, पंकज बामणिया, ईश्वर बामन, जितेंद्र घोती,ईशवर मेरावत,अरविंदर घोती, लक्ष्मण सिंह बामण, सजय बामण, कपिल खटिया, गणेश बामण, निलेश बांगड़िया आदि आयोजक समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
Post a Comment