अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास। हमें दुनिया की हर चीज से ज्यादा नबी से मोहब्बत करना चाहिए। हमें अपने आमाल ऐसे बनाना चाहिए, जिससे अल्लाह और रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अल्यही वसल्लम राजी हो जाए। यह बात सीरत कमेटी के तत्वाधान में शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब की सरपरस्ती में वारसी नगर स्थित अमन गार्डन मे मिलाद के प्रोग्राम में मुंबई से आई आलेमा आइन नूरी ने कही। उन्होंने कहा कि नबी से मोहब्बत ही मुकम्मल ईमान है। हजारों माँ-बहनों ने इस मिलाद के प्रोग्राम में शिरकत की। मिलाद में स्वागत काजी इरफाना बी अशरफी, नईम बी अशरफी यासमीन बी सुल्तान, शमीम बी हकीम, यासमीन बी सईद अशरफी, जायदा मुस्तकीम पटेल, शबाना बी मुन्ना, मैकेनिक, शबनम राजा कुरैशी, रानी बी गुड्डू पटेल, हीना शादाब अशरफी, शकीला रफीक, नदीम शहजाद मुकादम ने किया। सीरत कमेटी के तत्वाधान में आज 17 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे मोहम्मदी चौक कस्साबान मस्जिद के पास पुराना बस स्टैंड पर तकरीर का प्रोग्राम होगा। जिसमें किछौछा यूपी से हजरत सैयद आलमगीर अशरफी जिलानी साहब की तकरीर होगी। शहर सीनियर काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी सा की सरपरस्ती में यह प्रोग्राम होगा। कमेटी के अध्यक्ष मुस्तकीम पटेल ने होने वाले तकरीर के प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित होने की गुजारिश की।
Post a Comment