Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अयान खान की रिपोर्ट

ठीकरी । आगे राम जी की निकली सवारी राम जी की सेना चली जैसे गीतो से शमा बाधता डीजे वाहन उसके पीछे सुंदर सजे हुए रथ पर सवार राम लक्ष्मण और हनुमान अवसर था नगर ठीकरी में नवरात्र महोत्सव की समाप्ति के बाद नगर परिषद ठीकरी द्वारा विजयादशमी पर्व पर रावण दहन के कार्यक्रम का जिसमें नगर परिषद के सीएमओ विनोद बार्चे अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक जितेंद्र आर्य नगर परिषद का पूरा स्टाफ नगर के  भाजपा नेता दीपक गुप्ता अनोखी लाल राठोड़ राजेश राठौड़ मोहम्मद यूसुफ खान एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिक कार्यालय नगर परिषद ठीकरी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर दशहरा मैदान पहुंचे जहां पर हजारों की संख्या में नगर ठीकरी एवं आसपास से आया जन समुदाय उपस्थित था रावण दहन से पूर्व यहां पर  मनमोहक आतिशबाजी की गई बता दें कि इस अवसर पर तहसीलदार ठीकरी डॉक्टर मुन्ना आड़ नायब तहसीलदार राजेश कोचले भी उपस्थित रहे थाना प्रभारी ठीकरी सोनू शितोले एवं उनकी पूरी टीम आयोजन के दौरान पूरी तरीके से मुस्तैद एवं सतर्क दिखाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post