Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट

मो.न.-९८९३७९०१८६



अलीराजपुर । जिला चिकित्सालय मे एडमिट गरीब ग्रामीण की 10 वर्षिय बालिका गीता पिता एडल सिंह जो ग्राम खारकुआ (नानपुर)  की रहने वाली थी जिसके परीजन ब्लेड के लिए परेशान हो रहें थें एडल सिंह की समस्या को देखते नानपुर पत्रकार ग्रुप  द्वारा ब्लेड डोनेशन आवश्यकता के मेसेज से जानकारी के बाद या- मिरा -अल- मदद-फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष दैनिक दस्तक के पत्रकार गफ्फार खान ने जिला चिकित्सालय जाकर ब्लेड डोनेट कर 10 वर्षिय गिता की मदद की जिससे उसकी जान बच सके।

हमे बहुत गर्व है हम मानव सेवा के काम आए यह शरीर ऊपर वाले की देन हैं अगर हमारे रक्त दान करने से किसी की जान बच सकती हैं तो हमे आगे आकर मानव सेवा करने में आगे आना चाहिए। श्री गफ्फार खान के इस सहयोग पर खारकुआ संरपच एवं नानपुर की समाजसेवी संस्थाओ ने आपको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post