Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट


अलीराजपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्राम नानपुर में विजयादशमी उत्सव एवं संघ स्थापना दिवस के निमित्त पथ संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर ध्वजारोहण कर प्रार्थना की गई।अमृतवचन व एकलगीत के पश्चात धर्म जागरण विभाग सह संयोजक द्वारा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा इतिहास संघर्षमय होकर विजयशाली रहा है,शक,हुण,कषाण जैसे बर्बर आक्रमणों का सामना भी हमारे पूर्वजों ने किया है।आत्म विस्मृत,ओज हीन हो चुके हिंदू समाज को शक्तिशाली व संगठित करने के लिए डॉ हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन संघ की शुरुआत की थी।एक छोटा सा पौधा आज विराट वट वृक्ष बन चुका है। विश्व में आज हिंदू समाज को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। भारत माता पुनः अपने परम वैभव की ओर लौट रही है। हम सबका दायित्व है कि हम अधिक से अधिक समय दान कर इस राष्ट्र कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य वक्ता रेमसिह डुडवे, धर्मजागरण विभाग सह सयोजक , मंच पर  महेंद्र जी वाणी एवं भगत सिंह जी उपस्थित एवं जिले से प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे

 सभी स्वयंसेवकों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। देश भक्ति से ओत-प्रोत शौर्य व साहस का जीवंत दर्शन लेकर अति उत्साहित, समन्वय मन से सैकड़ों स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में घोषवर्ग के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पथ संचलन निकाला जो कि भारत माता चौक(बड़ चौक) से राम चौक,इमलीपुरा,मज्जिद मोहल्ला होते हुए हुसैनीमोहल्ला,माली मोहल्ला मार्ग,श्रीदत्त कालोनी,शंकर मंदिर, के.बी.रोड़,कुम्हार मोहल्ला से होते हुए पुनः भारत माता चौक(बड़ चौक) के प्रागंण में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। संगठन की योजना के अनुसार इस बार एक साथ घोष की धुन के साथ स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। संचलन का नगर में अनेकों स्थानों पर पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया।कोरोना संकट के चलते लंबी अवधि के बाद नानपुर में हुए पथ संचलन को देखने के लिए लोगों में उत्साह दिखा। जिस भी मार्ग से संचलन निकला लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post