अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नकली ताड़ी व नकली शराब विक्रय करने वालो के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। तो वही थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा आरोपी लिंगयह उर्फ राजू पिता राममूर्ति कोला उम्र 30 वर्ष निवासी 7-51 बी.स कालोनी नथुकालू मंडलम मिरयत नलगोंडा, वारंगल ग्रामीण आंध्रप्रदेश का रहने वाला हैं जिसका हाल मुकाम थांदला के चेनपुरी था जो कि नकली शराब और नकली ताड़ी बनाकर बेचने के अपराध में लिप्त था।जिसके विरुद्ध थाना थांदला की पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही पेश की गई थी जिस पर आरोपी लिंगयह के विरूद्ध कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की गई हैं। वही एसडीओपी एमएस गवली और थाना प्रभारी कोशलिया चौहान ने बताया कि आगे भी नकली ताड़ी, नकली शराब बेचने या अवैध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाकर उनके विरुद्ध भी जिला बदर की कार्यवाही की जावेगी
Post a Comment