अग्रि भारत समाचार से शादाब शेख की रिपोर्ट
देवास । संगठन के निर्देश पर आज दिनांक 3 अक्टूबर 2021 को नमो उपवन जवाहर नगर साईं मंदिर देवास में माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म उत्सव एवं सेवा और समर्पण पर्व पर 71 वृक्षारोपण कर मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमंत गायत्री राजे पवार विशेष रूप से उपस्थित थे जिला अध्यक्ष सम्मानीय राजीव खंडेलवाल जी मंडल अध्यक्ष देवास के साथ सम्मानीय गणेश जी पटेल शंकर भोले पूर्व पार्षद श्रीमती वैजंती रमेश दुवेदी देवास नगर के सम्माननीय एवं वार्ड 22 के सम्माननीय नागरिक मातृशक्ति युवा शक्ति आदि उपस्थित थे कार्यक्रम के बेला में शासकीय माध्यमिक शाला जवाहर नगर देवासको हाई स्कूल में अपग्रेड करने हेतु निवेदन किया गया साथ ही संपत्ति कर से वसूल की जाने वाली शिक्षा उपकर की राशि से नगर पालिक निगम के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के मरम्मत अतिरिक्त कमरे समुचित शौचालय की व्यवस्था के साथ पुताई एवं फर्नीचर एवं बाउंड्री वॉलआदि की व्यवस्था कराए जाने हेतु ध्यान आकर्षित किया। यहां जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल दी गयी।
Post a Comment