Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

झाबुआ । पूर्व केंद्रीय मंत्री झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के निर्देशानुसार राज्य शासन के तुगलकी निर्णय  टोल वसूली के विरोध में अंतरवेली या स्थिति टोल नाके पर समस्त कांग्रेस जन धरना प्रदर्शन देकर विरोध प्रकट करेंगे उल्लेखनीय है  भाजपा द्वारा  जनता जनार्दन की जेब कैसे खाली की जाए इसके लिए नित्य तुगलकी फरमान जारी कर एमपीआरटीसी ने विगत 4  माह पूर्व झाबुआ मेघनगर के बीच अंतरवेली या व रतलाम रोड पर दो वसूली नए टोल गेट स्थापित कर दिए जबकि दोनों नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे  की श्रेणी में नहीं आते हैं उक्त रोड पर छोटे-मोटे हाट बाजार करने वाले व्यापारी का आना जाना लगा रहता है पूरा रोड गड्ढों से भरा पड़ा है रोड बनाना तो दूर उल्टे जनता से पैसा वसूली की जा रही है वही कोरोना काल लॉकडाउन के चलते पहले ही जनता आर्थिक रूप से कमजोर है उसके बावजूद भाजपा सरकार द्वारा एमपीआरटीसी के माध्यम से वसूली टोल गेट प्रारंभ करना  भाजपा की दमनकारी नीति का ताजा उदाहरण है जिससे जनता जनार्दन में आक्रोश व्याप्त है । आयोजित 5 अक्टूबर को धरना आंदोलन मैं जिले के विधायक गण पूर्व विधायक जिला कांग्रेस पदाधिकारी ब्लॉक कांग्रेश पदाधिकारी युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस शहर कांग्रेस भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला पंचायत प्रतिनिधि जनपद पंचायत प्रतिनिधि सरपंच गण पार्षद गण सेवादल आईटी सेल समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को 5 अक्टूबर 2021 को प्रातः 10:00 बजे अंतर बेलिया स्थित टोल नाके पर धरना आंदोलन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस द्वारा भाग लेने की अपील की गई है, व समस्त जनता जनार्दन व व्यापारी गणों पार्टी के  पदाधिकारी गण आयोजित धरना प्रदर्शन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर जनता के हित में अपनी आवाज उठाएं जाने का आह्वान किया है उक्त जानकारी कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post