अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव छात्रावास ग्राउंड में नवरात्रा के अंतिम दिन गरबे की धूम रही। महा आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण कर किया गया गरबे का श्री गणेश। गरबे में माताओं बहनों द्वारा अपने अपने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग गरबों की प्रस्तुतियां दी। जिसके बाद गरबे में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, अभिषेक जी शर्मा,प्रदीप सिंह तारखेड़ी, ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर, जितेंद्र राठौर,हरीश राठौड़ अतिथियों का सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा का समिति द्वारा कासवा द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ भाव से जनहित के कार्यों को देखते हुए साफा बांधकर विशेष सम्मान किया गया। नव दुर्गा उत्सव समिति में शांतिलाल कांसवां,हरिराम पडियार, शिक्षक हेमेंद्र जोशी, नरेंद्र राठौड़, राजेंद्र मिस्त्री, कैलाश चौहान बखतपुरा, रमेश निनामा, दयाराम प्रजापति, धनराज मिस्त्री, शुभम कोटडिया, श्रेयांश बोहरा, आर्यन मिस्त्री, शुभम कोटडिया, गोलू लोहार,कुनाल (बाबी) कांसवा, मनीष प्रजापत,यशेंद्र सेगर,शुभम राठौड़ सहित युवा संघ के समस्त कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
आयोजन के समापन में महाआरती के लाभार्थी जय-जय ग्रुप रहे। महा प्रसादी के लाभार्थी जसकरण मन्नालाल कोठारी परिवार रहा। इसके साथ ही ठंडाई के लाभार्थी प्रदीपसिंह (बन्ना) तारखेड़ी रहे। नवरात्रि महोत्सव के 9 दिनो तक गरबे में रंगारंग प्रस्तुति देने वाली माताओं बहनों को नरेंद्र कुमार शौभागमल कोठारी, स्वर्गीय अनिल कुमार मिस्त्री की स्मृति में मिस्त्री परिवार, ठाकुर परीक्षित सिंह राठौर,कमलेश नंदलाल पड़ियार, सुखदेव पटेल, राजेश धनराज कांसवा, जितेंद्र रतनलाल राठौड़ की ओर से पारितोषिक भेटकर पुरस्कृत किया गया।
आयोजन के अंत में सार्वजनिक नव दुर्गा उत्सव समिति के शांतिलाल कांसवा, हरिराम पडियार, प्रकाश राठौड़, नरेंद्र राठौड़ द्वारा समस्त गरबा खेलने वाली माताओं बहनों एवं झकनावदा व आसपास से पधारे गरबा खेलने वाले श्रोताओं एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन वह विद्युत विभाग का आभार माना।
Post a Comment