Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अनिल उपाध्याय की रिपोर्ट

खातेगांव । सरल सहज निडर कुशल ईमानदार कहे जाने वाले खातेगांव थाना प्रभारी महेंद्र सिंह परमार के नेतृत्व में इन दिनों पुलिस थाना खातेगांव में नई योजनाओ कार्यप्रणाली और विश्वास के साथ जनता और पुलिस के बीच की दूरी को पाटकर अपनी स्वच्छ छवि प्रदान करने में जुटा है। असामाजिक तत्वों में भय तथा जनता से मित्रता का गुरु मंत्र पुलिस को अपने वास्तविक स्वरूप में ला रहा है। हमारे खातेगांव  संवाददाता अनिल उपाध्याय से चर्चा के दौरान थाना प्रभारी परमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जाएगा । वहीं आम जनता को पूर्ण संरक्षण के साथ मित्रता का व्यवहार दिया जाएगा ,उन्होंने आम लोगों के लिए कहा कि किसी खौफ या भय का नाम पुलिस नहीं हे।पुलिस एक व्यवस्था है अनैतिक को कुचलना और नैतिक को उभारना इसकी प्रमुख जिम्मेदारी है ।इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जाएगा श्री परमार के अनुसार पुलिस अपने अधिकार और कर्तव्य के तहत जनसेवा में जुटी आवश्यक है। लेकिन जनता से सहयोग की प्रबल इच्छा है। नगर की यातायात व्यवस्था की सुचारू संचालन के लिए वाहन चालकों से अपेक्षा है कि वह विवेक से  वाहनों की गति नियंत्रण और पार्किंग करें नगर के व्यस्ततम प्रमुख चौराहे और मार्गों पर  सुविधा अनुसार समय-समय पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे ।नाबालिक वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखी जाएगी उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वह अपने छोटे बच्चों को पेट्रोल चलित दुपहिया वाहन ना दें, श्री परमार ने बताया कि स्कूलों के आसपास एवं स्कूल पहुंच मार्गो पर पुलिसकर्मी सादी वर्दी में नजर रखे हुए रहेंगे ताकि आते जाते मनचले कमेंट करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी साथ ही समय-समय पर पुलिस स्कूलों में पहुंच कर बच्चों को कानूनी सम्बंधित जानकारी प्रदान करेगी श्री परमार ने जुआ सट्टा नशीली पदार्थों की अवैध बिक्री एवं परिवहन करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों की बिक्री को रोकने के लिए योजना तरीके से तैयारी कर ली है । यदि कोई अवैध रूप से इस प्रकार का कार्य करता हुआ पाया जाता है ,तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी थाना प्रभारी श्री परमार ने अपील करते हुए कहा कि नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी अपना सहयोग प्रदान करें आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post